Saturday, July 27, 2024

Good News: रणथंभौर वन में आए 3 नये नन्हें मेहमान, सीएम गहलोत ने दी जानकारी

जयपुर: राजस्थान में स्थित रणथंभौर के जंगल से एक अच्छी खबर सामने आई हैं। यहां पर बाघिन ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इसकी सूचना खुद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी हैं। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि वन के नए मेहमान स्वागत करे राजस्थान। रणथंभौर के वन से बाघ के 3 नए शावकों के जन्म का सुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा जंगल का ये खूबसूरत वीडियो हमारी बाघ व वन्य जीव संरक्षण की प्रतिबद्धता की पुष्टि कर रहा है। राजस्थान बाघ अभ्यारण टीम को हार्दिक बधाई व शाबाशी।

3 शावकों के साथ दिखी बाघिन

इसके पहले भी राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व और कोटा संभाग के दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए बड़ी खुशखबरी आई थी। कोटा संभाग के बूंदी जिले में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था। ये तीनों नन्हें शावक अपनी मां के साथ जंगल में लगाए गए कैमरों में कैद हुए थे। महज दो-तीन सेकेंड के वीडियो में यह बाघिन के साथ जंगल में विचरण करते दिखाई दे रही है । रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व ने विचरण कर रही बाघिन आरवीटीआर-2 ने पर्यावरण प्रेमियों और जिले वाशियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। यह बाघिन अपने 3 शावकों के साथ नजर आई है। आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल ने बाघिन का वीडियो और तस्वीरें ट्वीट पर शेयर किया था।

Latest news
Related news