Saturday, July 27, 2024

अलवर में मुस्लिम वकील की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस हुई सक्रिय

जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के मेहराणा गांव में पिछले दिनों हिन्दू और मुस्लिम पक्षों के बीच अर्पित हुई जिसमें मुस्लिम युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को वकील मोहम्मद से 5 युवकों ने गांव में मारपीट की थी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल वकील को तिजारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वकील मोहम्मद की मौत

अस्पताल में भर्ती के बाद वहां से 11 सितंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 13 सितंबर को वकील मोहम्मद की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही तिजारा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया जिसको देखते हुए भिवाड़ी जिला पुलिस करण शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस दस्ता तैनात किया। मेव समाज के लोग जयपुर अस्पताल में पहुंचे। मेव समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी तक शव ले जाने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।

Latest news
Related news