Wednesday, October 30, 2024

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

जयपुर। राजस्थान की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज दूसरा ट्रायल शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जयपुर जंक्शन पर ट्रेन करीब आधा घंटा ठहराव करेगी और वापस रवाना हो जाएगी।

वंदे भारत का दूसरा ट्रायल आज

रेल अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का दूसरी बार ट्रायल रन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रायल के दौरान यह ट्रेन कुछ स्टेशनों पर रूकेगी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को इस ट्रेन को हरी झडी दिखाकर रवाना करेंगे। सोमवार से यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच नियमित संचालित होगी। वहीं उत्त्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर से जयपुर का सफर सिर्फ 6 घंटे में तय करेगी। वैसे अन्य ट्रेनों से 7.30 घंटे लग जाता है।

24 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे होगा और प्रधानमंत्री इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर राजधानी जयपुर जाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news