जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विजन 2030 दस्तावेज जारी करेंगे। आपको बता दें कि आज दोपहर 2.30 बजे राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उस दौरान वो विजन 2030 दस्तावेज को लोगों के बीच साझा करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, बोर्ड निगम चेयरमैन, विधायक समेत अन्य अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राज्य स्तर के छात्र-छात्राएं, किसान एवं युवा समेत अन्य लोग भी भाग लेंगे। आपको बता दें कि कार्यक्रम में विभन्न प्रकार के प्रतियोगता को आयोजित किया जा रहा है. जैसे- निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल है. ऐसे में विजेता को CM द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। आपको बता दें कि विजन 2030 दस्तावेज में समाज के सभी वर्गों के 2.50 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले है. लोगों के सुझाव को देखते हुए विजन 2030 दस्तावेज को तैयार किया गया है.
कांग्रेस का वचन पत्र से ये संबंध
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को लेकर सक्रिय हो गया है। वहीं कांग्रेस घोषणा पत्र का नाम बदल कर वचन पत्र कर दिया है. वहीं विजन दस्तावेज 2030 से इस पत्र का ज्यादातर हिस्सा लिया गया है। आपको बता दें कि इस दस्तावेज को आज यानी 5 अक्टूबर को CM अशोक’ गहलोत के द्वारा हरी-झंडी दिखाया जाएगा। विजन 2030 के दस्तावेज में ढाई करोड़ से ज्यादा सुझाव आए है। पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी दस्तावेज में सुझावों को बारीकी से देखेगी और देखने के बाद इस दस्तावेज से अहम सुझावों को लिया जाएगा और उसके बाद घोषणा पत्र में अंकित किया जाएगा। आपको बता दें कि विजन 2030 की शुरुआत CM गहलोत द्वारा प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य से किया गया है. इसकी शुरुआत राज्य सरकार ने की है। जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक प्रदेश की विकास को 10 गुना तक आगे बढ़ाना है.
कब हुई विजन 2030 की शुरुआत?
राजस्थान में ‘विजन 2030’ की शुरुआत 22 अगस्त 2023 को CM अषोक गहलोत द्वारा की गई है. इस विजन का मुख्य उद्देश्य राज्य को साल 2030 तक देश का विकसित राज्य बनाना है. इस विजन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी राज्य के 1 करोड़ लोगों की सलाह एवं सुझाव लेगी और 2030 तक लोगों की सुझाव को प्रदेश के विकास में उतारेगी।