Sunday, September 15, 2024

Rajasthan: राजनीतिक पार्टियों की मुफ्त वाली योजनाओं पर लगेगी रोक -SC

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले की जाने वाली मुफ्त की घोषणाओं यानी फ्रीबिज के खिलाफ दायर याचिका पर सरकार को नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की तरफ से चुनाव से पहले की जा रही घोषणाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्य सरकारों, केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. मुफ्त की घोषणाओं पर पहले से लंबित याचिका के साथ इस मामले को भी जोड़ा गया है. याचिकाकर्ता भट्टूलाल जैन का कहना था कि चुनावी लाभ के लिए बनाई जा रही योजनाओं से आखिरकार आम लोगों पर ही बोझ पड़ता है.

Ad Image
Latest news
Related news