Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान

बता दें कि राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सुबह 11 बजे तक 27.74 फीसदी और दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ। फिलहाल दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत की बात करें तो राजस्थान में राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी जयपुर में 55.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपना योगदान दिया।

जानें किस क्षेत्र में 3 बजे तक कितना मतदान

इस दौरान राजस्थान के उदयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.28 प्रतिशत, टोंक में 56.83 प्रतिशत, मालपुरा में 59.07 प्रतिशत, देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 58.9 प्रतिशत और निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं जोधपुर शहर में दोपहर 3 बजे तक 49.34प्रतिशत, सरदारपुरा में 50.74 प्रतिशत, लूणी में 52.55 प्रतिशत, बिलाड़ा में 51.14 प्रतिशत, सूरसागर में 51.73 प्रतिशत, ओसियां में 54.89 प्रतिशत, लोहावट में 55.91 प्रतिशत, शेरगढ़ में 57.87 प्रतिशत, भोपालगढ़ में 48.79 प्रतिशत और फलोदी में 50.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

भरतपुर की सात सीटों 3 बजे का मतदान प्रतिशत

इसके अलावा कोटा जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत, कोटा उत्तर में 54.23 प्रतिशत, कोटा दक्षिण 50.44 प्रतिशत, लाडपुरा में 54.86 प्रतिशत, पीपल्दा में 59.20 प्रतिशत, रामगंजमंडी में 60.68 प्रतिशत, सांगोद में 59.94 प्रतिशत और चुरू जिले में 56.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों-कामां में 59.49 प्रतिशत, नगर में 59.64 प्रतिशत, डीग में कुम्हेर 52.37 प्रतिशत, भरतपुर में 45.74 प्रतिशत, नदबई में 56.73 प्रतिशत, वैर में 54.33 प्रतिशत और बयाना में 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Ad Image
Latest news
Related news