जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। हालांकि प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव कराये जाएंगे। इसी बीच कांग्रेस ने इस सीट पर गुरुवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदर कुन्नर को टिकट देकर सहानुभूति कार्ड खेला है। वहीं इस सीट से भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
8 जनवरी को आएगा रिजल्ट
मालूम हो कि करणपुर सीट पर चुनाव के लिए 19 दिसंबर तक नामांकन होंगे। 20 दिसंबर को नामांकनों की जांच की जाएगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 5 जनवरी को वोटिंग और 8 जनवरी को मतगणना होगी। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के 19 नवंबर को निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे। इस वजह से 25 नवंबर को 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। अब बची हुई श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होगा।
गुरमीत कुन्नर का राजनीतिक सफर..
गुरमीत सिंह कुन्नर ने अपने सियासी सफर की शुरूआत सरपंच के रूप में की थी। इसके बाद वह साल 1998 में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते। फिर 2003 के चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की।फिर अशोक गहलोत की सरकार में वह कृषि विपणन राज्यमंत्री के पद पर रहे। साल 2013 के चुनाव में कुन्नर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद 2018 में वे फिर जीते और विधानसभा पहुंचे।