Friday, November 22, 2024

CREA Report 2023: सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर

जयपुर। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर यानी CREA ने देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों का लिस्ट जारी किया। इस लिस्ट में राजस्थान के शहरों का नाम भी शामिल है। देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राजस्थान के तीन शहर शामिल हैं। आइये जानते हैं राजस्थान के कौन-कौन से शहर इस लिस्ट में शामिल है।

दिल्ली को पीछे छोड़ा

CREA Report 2023 के मुताबिक राजस्थान का श्रीगंगानगर चौथे, हनुमानगढ़ सातवे और भिवाड़ी नौवे स्थान पर है। प्रदेश के श्रीगंगानगर ने प्रदूषण के मामले में राष्ट्रीय राजधानी को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार असम का बर्नीहाट, बिहार का बेगुसराय, यूपी का ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों में है। जिसके बाद श्रीगंगानगर (राजस्थान), छपरा (बिहार), पटना (बिहार), हनुमानगढ़ (राजस्थान), दिल्ली, भिवाड़ी (राजस्थान), और फरीदाबाद (हरियाणा) का स्थान आता है।

ये हैं टॉप प्रदूषित शहरें:-

  • बर्नीहाट( असम)
  • बेगुसराय (बिहार)
  • ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • श्रीगंगानगर (राजस्थान)
  • छपरा (बिहार)
  • पटना (बिहार)
  • हनुमानगढ़ (राजस्थान)
  • दिल्ली
  • भिवाड़ी (राजस्थान)
  • फरीदाबाद (हरियाणा)
Ad Image
Latest news
Related news