जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट (Rajasthan Budget)आज पेश किया जायेगा। राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी 11 बजे बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव को लेकर यह बजट सिर्फ 4 महीने का होगा। बता दें कि पिछले 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा। बजट में राज्य सरकार नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने और पिछली सरकार की योजनाओं के बारे में अहम घोषणाएं कर सकती है।
हो सकती है ये घोषणाएं
इसके अलावा बजट(Rajasthan Budget) में कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम रहेगी या नहीं इस पर भी ऐलान किया जा सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार सरकारी नौकरी में बंपर भर्ती का ऐलान कर सकती है। संभावना जताई गई है कि चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी लखपति दीदी योजना की शुरुआत की जा सकती है। किसानों के लिए MSP में बोनस बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।