जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। प्रदेश की 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 12 सांसदों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 36 हजार से ज्यादा मतदाता अपने घरों से ही वोट डालेंगे।
इतने वोटर्स डालेंगे मत
- कुल वोटर्स- 2 करोड़ 53 लाख 15 हज़ार 541
- 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के वोटर्स – 45 लाख 17 हजार 352
- 18 से 59 साल के वोटर्स- 2 करोड़ 7 लाख 98 हज़ार 189
- 100 साल या उससे ज्यादा उम्र के वोटर्स- 8931
- 120 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता- 13
दो चरणों में वोटिंग
बता दें कि राजस्थान में 2 चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी तो दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को है। 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान है तो 26 अप्रैल को 13 सीटों पर। वर्तमान में प्रदेश की 25 सीटों में से 21 बीजेपी के कब्जे में है तो 4 खाली है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा यहां पर सभी 25 सीटें जीतने में सफल रही है।