Wednesday, October 30, 2024

Loksabha Election 2024 : राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी रैली आज, प्रचार के लिए ये नेता पधारेंगे मरुभूमि

जयपुर। लोकसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में राजस्थान में पहले चरण का नॉमिनेशन भी खत्म हो गया है। नामांकन खत्म होने के साथ-साथ कांग्रेस अब प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस का चुनावी प्रचार आज 6 अप्रैल से शुरू होगा, आज कांग्रेस राजधानी जयपुर में बड़ी जनसभा करने जा रही है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रचार का आगाज करेगी।

आज से होगा चुनावी प्रचार का आगाज

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जयपुर से ही चुनावी प्रचार का शंखनाद करेगी। ऐसे में पार्टी आमसभा को संबोधित करेगी। इस जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की तरफ से यह चुनावी प्रचार बेहद खास बताया जा रहा है।

सभाओं को लेकर अधिक संख्या में नाम मिले

इस कार्यक्रम के साथ ही राजस्थान के दूसरे जिलों में पार्टी के नेता चुनावी सभाएं शुरू करेंगे। बता दें कि पार्टी के दिग्गज नेताओं के दौरे को लेकर प्रत्याशियों से पार्टी संगठन की तरफ से नाम मांगे जा रहे हैं। इसके साथ सामाजिक जुड़ाव वाले नेताओं का नाम मांगा जा रहा है, यदि कोई भी सभा कराना चाहते है तो उसका भी नाम पार्टी को देना पड़ेगा। ऐसे में अभी तक कांग्रेस के पास काफी संख्या में सभाओं को लेकर नाम आ चुके हैं।

15 दिनों से अधिक रहेगा चुनावी दौरा

प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की सभाओं को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी के नाम की डिमांड सबसे अधिक है। बता दें कि 6 अप्रैल से 24 अप्रेल तक प्रदेश में सभाओं का दौर चलेगा। मतलब करीब 19 दिन तक पार्टी के दिग्गज नेता दौरे पर रहेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news