जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू है। ऐसे में बीजेपी की रुख इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में शानदार दिख रहा है. बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं की लिस्ट सामने आई है। जिसे जानकार आप चौंक उठेंगे। बता दें कि इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है। राजस्थान की बात करें तो यहां के पूर्व आईपीएस अधिकारी समेत अन्य दलों के नेता कल 14 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन किए हैं। ऐसे में 233 अन्य लोग कल बीजेपी का दामन थामे हैं।
14 अप्रैल को 200 से अधिक लोगों ने ज्वाइन की बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की दल-बदल प्रक्रिया तेज है। इस बीच बीजेपी के खाते में लगातर नेताओं की नंबर बढ़ रही है। चुनावी माहौल के बीच पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जारी हुई बयान के मुताबिक कई राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठनों और रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारियों समेत कुल 235 लोगों ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है. इस दौरान प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
इन लोगों ने ज्वाइन की पार्टी
बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं में प्रदेश के गंगापुर सिटी से पूर्व भाजपा बागी प्रत्याशी सी एल सैनी, सेवानिवृत्त IPS अधिकारी रूप सिंह मीना, ताम्रवती राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवराज सिंह, रिटायर्ड एयर कमोडोर अजय सिंघल और डीएलबी के उप निदेशक रूपेश कांत शामिल थे. पार्टी सदस्य्ता ग्रहण के दौरान पार्टी ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक अरुण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया उपस्थित थे। पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया। जहां नेताओं ने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की.
प्रदेश में वोटिंग कब?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावी परिणाम 4 जून को ऐलान होगा।
पहले व दूसरे चरण में वोटिंग कहां?
प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, दौसा और नागौर जिलों में वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण में बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होंगे.