जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को प्रदेश के शेष 13 सीटों पर होनी है। मतदान को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। दूसरे फेज में होने वाली वोटिंग को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। (Lok Sabha Election 2024) ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार घोषित रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी पक्ष में रैली करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला है।
घूमर करके चले जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा
इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के हॉट सीट बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। बता दें कि इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित कैलाश चौधरी के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत आज रोड शो करने जैसलमेर पहुंची। जिसके बाद नेताओं का बयानबाजी देखने को मिला। इस बीच इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने कंगना पर तंज कसते हुए कहा कि “कई लोग यहां घूम रहे हैं, वह भले ही घूमर (लोक नृत्य) करके चले जाएं” उनके यहां आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
थार ने सेब उगाने का निर्णय किया
अपने भाषण के दौरान भाटी ने कहा कि यह चुनाव भाटी नहीं लड़ रहा है. यह चुनाव बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता चुनाव लड़ रही है। यहां देश भर से तमाम नेता और अभिनेता व अभिनेत्री आ रहे हैं। उन सभी का बाड़मेर जैसलमेर की धरती पर तहे दिल से स्वागत हैं। ये सभी यहां आए घूमें और यहां के संस्कृति से रूबरू होए। हालांकि यहां की जनता ने तो ठान लिया है अपने भाई और बेटे को ही जीताना है। ऐसे में उन्होंने कहा कि मरुभूमि की थार ने सेब उगाने का निर्णय कर लिया है।
आज शाम 6 बजे से थम जाएगा चुनावी शोर गुल
दूसरे फेज में होने वाली वोटिंग में महज दो दिन शेष है। ऐसे में आज बुधवार शाम 6 बजे से चुनावी शोर गुल बंद हो जाएगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में शेष 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसको देखते हुए सभी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए लगातार रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। जनता के बीच पहुंच कर अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। कंगना रनौत मंगलवार को जोधपुर में बीजेपी के पक्ष में भी रोड शो किया था।