Saturday, July 27, 2024

Special Day: जून में ख़ास होने वाले है ये दिन, वट सावित्री से योग दिवस भी इसी माह में

जयपुर: आज से जून माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह में निर्जला एकादाशी के साथ, मुस्लिमों का पर्व बकरीद भी है। साथ ही इस माह में कई बड़े त्योहार भी हैं। इस माह में 6 जून को वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा। साथ में विश्व पर्यावरण दिवस भी है। इस स्पेशल दिन पर वन विभाग की तरफ से कई कार्यकर्मों का आयोजन होने वाला है।

फादर्स डे के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी

बता दें कि जून माह में ही फादर्स डे मनाया जाता है। इस स्पेशल डे सभी फादर को समर्पित होता है। इस तिथि पर घरों में जश्न क माहौल देखने को मिलता है। इस माह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है, जो 21 तारीख को मनाया जाएगा। इस दिवस पर शहर में कई जगहों पर योग शिविरों का आयोजन भी होना है। 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाएगा, इस दिन राजस्थान में कई जगहों पर रक्तदान शिविर लगेंगे। वहीं हिंदी में इसे ज्येष्ठ का महीना कहा जाता है। इस माह को विशेष तौर पर दान.पुण्य का महीना कहा जाता है। इस माह के एकादशी और पूर्णिमा पर लोगों को शरबत व शिकंजीए जूस निशुल्क में बांटा जाता है।

इस माह में ये दिन खास

1 जून को विश्व दूध दिवस
2 जून को अपरा एकादशी
3 जून को विश्व साइकिल दिवस
4 जून को मासशिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत, आमचुनाव का रिजल्ट
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस
6 जून ज्येष्ठ वट सावित्री व्रत, देवपितृकार्य अमावस्या, शनि जयंती
7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
9 जून को रवि पुष्य नक्षत्र व महाराणा प्रताप जयंती
12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस
16 जून को फादर्स डे
17 जून को इदुलजूहा बकरीद
18 जून को निर्जला एकादशी, अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस
20 जून से वर्षा ऋतु प्रारंभ
20 जून राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस
22 जून संत कबीर जयंती
23 जून विश्व ओलंपिक दिवस
25 जून संकष्टी चतुर्थी
26 जून विश्व मादक द्रव निषेध दिवस 28 जून शुक्र उदय

Latest news
Related news