जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। चुनावी परिणाम में महज कुछ पलों का अब इंताजर रह गया है। मतगणना कल सुबह यानी 4 जून को सुबह आठ बजे से सामने आने शुरू होंगे। इस बीच जोधपुर सीट की बात करें तो जोधपुर का सरताज किसके सिर चढ़ेगा ? इसको लेकर बस कुछ पलों के इंतजार से सब स्पष्ट हो जाएंगे।
जोधपुर सीट पर 26 अप्रैल को हुआ मतदान
आमचुनाव के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को जोधपुर में मतदान संपन्न हुए, इसके लिए कल चार जून को मतगणना सुबह 8:00 बजे जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी। बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी, इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने इसका फीडबैक भी लिया है.
मतगणना को लेकर दिए गए जरुरी निर्देश
कल होने वाले मतगणना के लिए संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा और आईजी विकास कुमार ने सभी जिला कलेक्टर और एस पी से फीडबैक लेने के साथ-साथ जरुरी निर्देश भी दिए हैं. इस बार के आमचुनाव में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों में जोधपुर सीट हॉट सीट में शामिल है। कल कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग काउंटिंग शुरू होगी। चुनाव आयोग के कर्मचारी मतगणना को लेकर काफी अलर्ट है।
160 टेबल्स लगाई गई
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की कल यानी चार जून को सुबह 8 बजे से राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना होगी. वोटिंग काउंटिंग के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल्स लगाई गई है।