Thursday, November 21, 2024

CAA Act : लोकसभा रिजल्ट के बाद राजस्थान में लागू किया गया CAA, इतने लोग बने ‘भारतीय’

जयपुर : लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राजस्थान सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। राजस्थान में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत 17 लाेगों को भारतीय बनाया गया है। ये ऐसे लोग हैं जो 15-20 वर्ष पहले पाकिस्तान से आए और अवैध रूप से प्रदेश के अनूपगढ़, सिरोही व जोधपुर जिलों में रहा करते थे।

इस कारण नागरिकता पर रुका है फैसला

राजस्थान में अब तक करीब 2500 लोगों को CAA के अंतर्गत नागरिकता के लिए पात्र माना गया है, लेकिन IB रिपोर्ट नहीं आने के कारण से इनकी नागरिकता पर फैसला रुका हुआ है। राज्य में CAA के श्रेणी में आने वाले लोगों की संख्या पचीस से तिस हजार है।

ये लोग होंगे CAA में नागरिकता के लिए पात्र

अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी रहे हों और पासपोर्ट अवधि खत्म हो गई

भारत दिसम्बर 2014 से पहले आ गए हों

गैर मुस्लिम व्यक्ति हों और वर्तमान में कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।

शादी करके भारत आए थे

माता-पिता को नागरिकता मिल चुकी है

माता-पिता अगस्त 1947 से पहले अविभाजित भारत में रहे

नागरिकता अधिनियम के पूर्ववर्ती प्रावधानों के अंतर्गत पात्र नहीं हों

इन जगहों के लोगों को मिली नागरिकता

अनूपगढ़ से 8, सिरोही से 7 व जोधपुर से दो लोगों को CAA के अंतर्गत हाल ही नागरिकता मिली है। इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिल गए हैं।

इन जिलों में रह रहे हैं CAA के पात्र लोग

सिरोही, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलौदी, बालाेतरा, जालौर, सांचौर व जयपुर।

Ad Image
Latest news
Related news