जयपुर। जोधपुर जमीन विवाद में 1 दर्जन बदमाशों ने मां-बेटी और उसके 2 बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया है। इससे भी आरोपियों का तसल्ली नहीं मिली तो मां-बेटी को तेज रफ्तार कार से कुचलने की कोशिश की। कार की टक्कर से युवक 10 फीट दूर जाकर गिरा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावार किस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
जमीनी विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई
जोधपुर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह पूरा मामला जमीनी विवाद का है। जिसको लेकर मोतीलाल ने 2 जुलाई की रात को शिकायत दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पूराम और गणपत को 5 जुलाई को अपनी हिरासत में लिया है। बाकी सभी आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मवेशियों पर हमले का विरोध करने पर किया हमला
पीड़ित मोतीलाल की पत्नी पार्वती के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ सड़क के पास घर में रहती है। घऱ के पास में ही उनके मवेशियों को बांधने के लिए बाड़ा है। 2 जुलाई को कबाड़ का काम करने वाले मोतीलाल बाहर गए हुए थे, तभी सुबह के लगभगत साढे 11 अपने परिवार के साथ थी। इस दौरान मवेशियों के चीखने की आवाज आने लगी। जाकर देखा तो ठेकेदार पप्पूराम, बेटा राकेश, गणपत, चंद्र प्रकाश, जीतू और अंजली जानवरों को पीट रहे थे। जब अर्जुन ने रोकने की कोशिश की तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी।