जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में आज शनिवार को होने वाले हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली सेमिनार की तैयारी पूरी हो चुकी है। कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शशामिल होंगे। दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला का जोधपुर का यह पहला दौरा है।
एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत
भाजपा के जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा का कहना है कि बीजेपी सरकार के तीसरे बारी में लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद प्राप्त करने के बाद पहली बार ओम बिरला पहली जोधपुर आ रहे हैं। ऐसे में हवाई अड्डे पर ओम बिरला
भव्य स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता, मंडल मोर्चा के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशंस के अध्यक्ष अधिवक्ता रतनाराम ठोलिया का कहना है कि जोधपुर
एडवोकेट एसोसिएशंस की तरफ से डाली बाई चौराहा स्थित अमृतम् पैलेस में शनिवार हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली के तहत सेमिनार होगा।
ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि
न्याय प्रणाली के मजबूतीकरण और प्रौद्योगिकी की भूमिका विशेष पर सेमिनार के मुख्य वाचक और समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सभापति ओम बिरला होंगे। कार्यक्रम में हाई कोर्ट के न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट के जज भी शिरकत करेगे। वहीं इससे पहले ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए लाखों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए थे। जैसे ही 6 जुलाई की शाम को ओम बिरला ने कोटा में प्रवेश किया था, उसके बाद स्वागत का सिलसिला आरंभ हुआ जो देर रात दो बजे तक जारी रहा।