जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी जानकारी आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक ने दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रात को एक फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था, कॉल पर आरोपी ने पुलिकर्मियों से कहा था कि वह सीएम भजनलाल को जान से मार देगा। पुलिस ने जब कॉल के आधार पर लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि फोन दौसा जेल से किया गया था।
जेल में ही की पूछताछ
उसी रात को ही दौसा पुलिस और जयपुर पुलिस की टीम ने सर्च किया और दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को हिरासत में लिया। यहां विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में पुलिस ने 9 अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी युवक ने फोन पर धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। अब पुलिस जेल में ही कैदी से पूछताछ कर रही है। टांक का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कैदी ने बताया कि एक दवा को खाने के बाद वह होश में नहीं रहता। शायद इसी दवा को खाने के बाद ही उसने वह फोन कॉल किया होगा, लेकिन पुलिस उसके जवाबों से संतृष्टि नहीं मिली, इसलिए पुलिस उसे एक बार फिर से पूछताछ करेगी।
आरोपी की पहचान हुई
उधर दौसा एसपी रंजीता शर्मा के मुताबिक जेल से टोटल 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। दौसा पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जेल में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल जेल में पहुंचे कैसे? लगभग 6 महीने पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसमें मुख्यमंत्री को इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसमें जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद पॉक्सो एक्ट के बंदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी कॉल करने के बाद उसने फोन को बंद कर लिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली।