Sunday, September 15, 2024

Rain: बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, शहर में 3 से 4 फीट पानी भरा

जयुपर। नवल सागर का पानी ओवर फ्लो होने की वजह से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सागर का पानी तेज गति से शहर में प्रवेश कर रहा है। बालचंद पाड़ा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ब्रह्मांडेश्वर गौशाला बोहरा कुंड, अभयनाथ महादेव, गणेश जी, मंशापूर्ण गणेश मंदिर पानी में डूब गए। प्रदेश के नागदी बाजार में कार और बाइक पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में एक युवक भी बहने लगा ,लेकिन, लोगों की मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया।

नदियां उफान पर

नवल सागर का पानी शहर के नागदी बाजार से लेकर चौमुखा बाजार, सदर बाजार, मीरा क्षेत्र तक पहुंच गया है। सड़कों पर पानी बह रहा है, जिसकी वजह से शहर से संपर्क टूट गया है। बारिश की वजह से जिले भर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट जारी है। बारिश में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 07472444177 जारी किया है। बारिश में फंसे लोगों के लिए सुरक्षाबलों द्वारा रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है। नवल सागर झील ओवरफ्लो होने से नागदी बाजार के कई दुकानों में पानी भर गया। राजस्थान की लगभग आधा दर्जन नदियां उफान पर हैं।

3 से 4 फीट पानी भरा

कई पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया। जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। सागर तालाब और नवल सागर तालाब के द्वार खोल दिए गए हैं। सड़कों पर नदियों की तरह पानी बह रहा है। सड़क और दुकानों में 3 से 4 फीट तक पानी भरा है। करीब 5 कॉलोनियों में पानी लबालब भर गया है। शहर के बहादुर सिंह सर्किल, नागदी बाजार, मीरा गेट, बिननवा रोड और देवपुरा आदि इलाकों के सड़कों पर नदी की तरह पानी बह रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news