Sunday, September 15, 2024

World Tribal Day 2024: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दौसा में आयोजित पंच अस्थाई कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में नांगल प्यारीवास स्थित आदिवासी मीणा पंच अस्थाई में आज विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य में जारी भारी बारिश के बाद भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें। विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव 2024 की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। इस दौरान आदिवासी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।

बैलगाड़ी के जरिए लाया गया

बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी दोपहर लगभग 1 बजे कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में युवाओं की टीम ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक जगमोहन मीणा व सह संयोजक धुन्धीराम मीणा का कहना है कि आयोजन में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को टीटोली टोल प्लाजा से बैलगाड़ी के जरिए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम में पहले मंत्री गोलमा देवी, पूर्व आरएएस अधिकारी जगमोहन मीना समेत कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद हैं।

लोक संस्कृति की झलक

कार्यक्रम में आदिवासी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में राजस्थान व बाहर के कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। डांसिंग टीम गौरी नागोरी, मनीषा सैनी, आरती शर्मा व हरियाणवी गायक खासा आला चाहर ने रंगारंग प्रस्तुति दी। आदिवासी लोक संस्कृति से जुड़े गायक विष्णु मीणा, रामजीलाल मीणा, कानाराम थली, रामनाथ मीणा, विश्राम भांडारेज, रामू मास्टर तथा कई पद दंगल पार्टियां भी गीत गायन कर रही है।

Ad Image
Latest news
Related news