Thursday, October 3, 2024

Accident: मस्जिद की मीनार गिरी मकान पर, हुआ बड़ा हादसा, 60 साल के बुजुर्ग की मौत

जयपुर। मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में गुरुवार रात बारिश के चलते मस्जिद की लगभग 70 फीट ऊंची निर्माणाधीन मीनार एक पक्के मकान पर जा गिरी। जिसके चलते 2 मंजिला पक्का मकान ढह गया।

मलबे के नीचे दबा बुजुर्ग

मकान के मलबे के नीचे एक 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति दब गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार रामभरोसी, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, नगर पालिका और थानाधिकारी अवतार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान लगभग 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मृतक प्रहलाद कोली पुत्र औकारमल कोली के शव को बाहर निकला गया। पुलिस ने शह को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

5 बजे शव को बाहर निकाला

सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह मुआवजा देंगे। नायब तहसीलदार रामभरोसी का कहना है कि रात लगभग 11 बजे के निर्माणाधीन मीनार के मकान पर गिरने की सूचना मिली प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जेसीबी की सहायता से मकान का मलबा हटाकर सुबह पांच बजे मृतक बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला गया था।

Ad Image
Latest news
Related news