लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को काउंटिंग जारी है. रुझानों में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर दिख रही है. (Haryana Chunav) हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटती है या बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती है. इसका फैसला कुछ देर में क्लियर हो जाएगा. (Haryana Chunav) इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का हरियाणा व जम्मू के चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
अभी परिणाम आने बाकी हैं
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “अभी परिणाम आने बाकी हैं… वोट प्रतिशत की दृष्टि से कांग्रेस आग चल रही है… जम्मू-कश्मीर में तो कांग्रेस जीत ही गई है।
एग्जिट पोल में सभी ने बताया था कांग्रेस की जीत
अशोक गहलोत ने आगे कहा शाम को जब पार्टी हाईकमान स्थिति का आकलन करेगी तो पता चलेगा कि कहां हार हुई और जीत हुई है… पूरे परिणाम आने दीजिए… उसके बाद में स्थिति स्पष्ट होगी कि जो परिणाम आए हैं या अंतिम परिणाम क्या होंगे… एग्जिट पोल में सभी ने बताया था कि जीत कांग्रेस की होगी… शाम तक सब साफ हो जाएगा…”