Thursday, November 21, 2024

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा,10 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

जयपुर: सीकर जिले में आज मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. जिले के लक्ष्मण गढ़ इलाके में यात्रियों से भरी एक निजी बस लक्ष्मण गढ़ पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. कुछ ही देर में बस पूरी रफ्तार से पुलिया की दीवार से टकरा गई। इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है।

बस में करीब 40 लोग सवार

बता दें कि इस बस में करीब 40 लोग सवार थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया.

हादसे की कोई ठोस वजह नहीं मिली

पुलिस के अनुसार, अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच कर रही है। सीकर पुलिस के मुताबिक यह हादसा आज मंगलवार दोपहर 2 बजे हुआ.

बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिया के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बस अचानक गिरी और कुछ ही देर में बस पूरी रफ्तार से पुलिया की दीवार से टकरा गई. इससे बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर बचाव कार्य शुरू है।

Ad Image
Latest news
Related news