Tuesday, November 5, 2024

Case: जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के खिलाफ 1 हजार करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राज्य सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरों के तहत भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है। राजस्थान में पहली बार ऐसा हो रहा है कि इतने बड़ी संख्या में किसी एक विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ईडी ने की गिरफ्तारी

इस मामले में कई लोगों को पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। लेकिन राज्य की एसीबी को सीएम भजनलाल शर्मा ने अब अपनी स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से सरकार की सहमति के लिए फाइल भेजी गई थी। पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्योंकि उनके अतिरिक्त उनके साथियों और विभाग के अधिकारियों समेत 22 लोगों के खिलाफ एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई लोगों के नाम शामिल

यह मुकदमा एसीबी बिशनाराम बिश्नोई की ओर से दर्ज की गई है। दर्ज शिकायत में जल जीवन मिशन के वित्तीय सलाहाकार सुशील शर्मा, मुख्य अभियंता दिनेश गोयल और आर.के मीणा का भी नाम शामिल है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण श्रीवास्तव, परितोष गुप्ता, रमेश चंद मीणा, अधीशण निरिल कुमार और विकास गुप्ता, भगवान सहाय जाजू, महेंद्र प्रकाश सोनी, जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना का नाम शामिल है।

Ad Image
Latest news
Related news