जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीते विधायकों के लिए आज बड़ा दिन है। विजयी विधायक मंगलवार को शपथ ग्रहण करा। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में सभी विजयी विआदयकों को शपथ दिलवाई। खींवसर से रेवतराम डांगा, दौसा से डीसी बैरवा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, चौरासी से अनिल कटारा और देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर ने शपथ ली।
आदिवासी पार्टी तीसरे नंबर पर
इस दौरान राजस्थान विधानसभा में आरएलपी का सूपड़ा साफ करने वाले रेवंतराम डांगा टैक्टर से विधानसभा पहुंचे। दौसा से विधायक डीसी बैरवा संविधान की किताब हाथ में लिए विधानसभा पहुंचे। सदन में भारतीय आदिवासी पार्टी तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। प्रदेश में उपचुनाव के लिए 13 नबंवर को वोटिंग की गई। वहीं प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 नबंवर को हुआ। बता दें कि दौसा विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बन गए।
उपचुनाव आयोजित
खींवसर से तत्कालीन विधायक हनुमान बेनीवाल के भी सांसद बबने पर विधायक की सीट खाली थी। चौरासी तत्कालीन विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने से, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से और देवली-उनियारा से तत्कालीन विधायक हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद यह सीटे खाली हो गई थी। वहीं, रामगढ़ सीट से जुबेर खान और सलूंबर से अमृतलाल मीणा के निधन होने पर उपचुनाव आयोजित हुए।