Sunday, January 5, 2025

Raid: राजस्थान में उत्कर्ष सेंटर की कई ब्रांच पर आईटी की छापेमारी, संस्थान को किया सील

जयपुर। राजस्थान की उत्कर्ष कोचिंग एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। कोचिंग के सेंटर्स पर देशभर में इनकम टैक्स ने छापेमारी का अभियान चलाया। सुबह लगभग 6 बजे जोधपुर, जयपुर, इंदौर, प्रयागराज समेत अधिकतर केंद्रों पर अलग-अलग टीमें पहुंचीं है।

फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की बड़ी डील

जहां कक्षाओं से सभी बच्चों को बाहर निकालकर डॉक्युमेंट्स को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने सेंटर्स पर उपस्थित स्टाफ के मोबाइल को भी ले लिया है। जोधपुर के 16 और इंदौर- जयपुर-प्रयागराज के 1-1ठिकानों पर आयकर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें। अचानक हुई कार्रवाई से कोचिंग के कर्मचारियों में बवाल मच गया है। जानकारी के मुताबिक फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। उसके बाद से प्रबंधन में फिजिक्स वाला की इन्वॉल्वमेंट शुरू हुई थी।

कोचिंग और बंगले में कार्रवाई जारी

आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थी कि 800 करोड़ से ज्यादा की इस डील में बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन हुआ है। इसके बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी उत्कर्ष के ठिकानों पर अपनी नजर बनाए हुए थे। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक निर्मल गहलोत के उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले और कोचिंग पर कार्रवाई जारी है।

सेंटर को किया सील

उत्कर्ष कोचिंग के जयपुर सेंटर में 15 दिसंबर 2024 को गैस लीक के कारण 10 से ज्यादा छात्र बेहोश हो गए थे। घटना के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। रातभर छात्र नेता सेंटर के बाहर धरना-प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद नगर निगम की टीम ने सेंटर को सील कर दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में नगर निगम की जांच टीम ने दावा किया था कि सेंटर में कुछ नहीं मिला है। बच्चों ने बयान दिया था कि मिर्ची की गंध के कारण छात्र बेहोश हो गए थे।

Ad Image
Latest news
Related news