जयपुर। राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को राहत मिली है। कोर्ट ने आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दी है। पिछले कई दिनों से आसाराम बापू बीमार चल रहे थे। जिन्हें इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जा गया था। इसी बीच सूरत की लाजपोर जेल बंद उनके बेटे को गुजरात हाईकोर्ट ने बीमारी के चलते उनसे मिलने की इजाजत दी थी।
यौन उत्पीड़न केस में सजा
आसाराम बापू को कोर्ट से जमानत मिल गई है। मेडिकल ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 15 मार्च तक की जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में रेप करने के मामले में मेडिकल आधार पर स्वयंभू संत आसाराम बापू को अंतरिम जमानत सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए है कि आसाराम बापू सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश ना करें और ना ही अंतरिम जमानत पर रिहा होने पर अपने अनुयायियों से मुलाकात करेंगे। आसाराम यौन उत्पीड़न के केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
उत्पीड़न मामले में दोषी माना
अगस्त 2013 में दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में 16 साल की लड़की से बलात्कार करने के आरोप में केस दर्ज किया था। जोधपुर की एक खास एससी/एसटी अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में स्वयंभू बाबा को दोषी माना था। वह 31 अगस्त 2013 से जेल में यौन उत्पीड़न की सजा काट रहे हैं।