Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Politics: CM शर्मा समेत ये नेता होंगे कोर कमेटी बैठक में मौजूद, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मूल मंत्र

जयपुर। देश भर में लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद चुनाव आयोग ने कर दिया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर भी शेडयूल जारी कर दिया है। बता दें कि आज बुधवार को प्रदेश के चूरू, झुंझुनू और अजमेर में बीजेपी क्लस्टर और कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे।

जानें कार्यक्रम का पूरा शेडयूल

आज होने वाली बीजेपी पार्टी की कोर कमेटी और कल्सटर बैठक में प्रदेश के CM समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे सभी नेता चूरू में बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर लोकसभा के क्लस्टर कार्यकर्ताओं का बैठक लेंगे। इसके बाद वे 3 बजे कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे पुष्कर में अजमेर, नागौर और राजसमंद लोकसभा के क्लस्टर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे कोर कमेटी की बैठक में मौजूद होंगे।

ये दिग्गज नेता रहेंगे आज की बैठक में मौजूद

आज होने वाली बीजेपी कोर कमेटी और कल्सटर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में क्लस्टर प्रभारी डॉ. अरुण चतुर्वेदी, बलबीर बिश्नाई, ओम सारस्वत, वीरेन्द्र सिंह कानावत, रमाकांत शर्मा, डॉ. सतीश पूनिया और प्रसन्नचंद मेहता समेत संजय सिंह नरूका, प्रभुसिंह गोगावास, दशरथ सिंह शेखावत, सत्यप्रकाश आचार्य, हरिसिंह रावत एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

राजस्थान में दो चरणों में चुनाव

राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए देश भर में 7 चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया है। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम 4 जून को ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news