Friday, November 22, 2024

Loksabha election 2024: कांग्रेस ने देर रात जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका

जयपुर। लोकसभा चुनाव की काउंटडाउन शुरू है। ऐसे में कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात अपनी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने राजस्थान से दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ पार्टी ने कर्नाटक के तीन प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है।

ये दो नेता को मिला मौका

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट शुक्रवार, 29 मार्च को जारी की है। पार्टी ने राजस्थान के भीलवाड़ा सीट पर सीपी जोशी और राजसमंद से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है।

पार्टी कि अब तक 221 उम्मीदवारों के नामों का एलान

बता दें कि कांग्रेस ने 27 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पार्टी ने चार राज्यों के 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी ने आठवीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और झारखंड की लोकसभा सीटों पर नामों का ऐलान किया है।

26 मार्च को जारी हुई सातवीं लिस्ट

कांग्रेस ने 26 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीट और तमिलनाडु की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई थी।

छठी लिस्ट 25 मार्च को हुई थी जारी

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट 25 मार्च को जारी की थी। पार्टी ने इस लिस्ट में राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया था।

24 मार्च को जारी हुई थी पांचवी लिस्ट

पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट 24 मार्च को जारी की थी। इस सूची में पार्टी ने राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र के एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया था।

चौथी लिस्ट 23 मार्च को हुई थी जारी

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट 23 मार्च को जारी की थी। इस लिस्ट में पार्टी ने 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इस दौरान कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी। इसके पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट 21 मार्च को जारी की थी। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 57 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं पार्टी की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को मौका दिया गया तो दूसरी लिस्ट में 43 प्रत्याशियों की घोषणा हुई।

प्रदेश भर में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को कराई जाएगी, वहीं दूसरी चरण की वोटिंग 24 अप्रैल को होगी। चुनावी परिणाम 4 जून को ऐलान किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news