Friday, November 22, 2024

राजस्थान: प्रदेश में आज मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

जयपुर। प्रदेश में आज से एक नया ‘पश्चिमी विक्षोभ’ सक्रिय होने जा रहा, मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए 16 जिलों में बारिश की आशंका जताई है.

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज यानी 3 अप्रैल से एक नया ‘पश्चिमी विक्षोभ’ सक्रिय होगा। जिसके चलते राज्य में तेज हवाएं चलेंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम अपना रुख अब बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका परिवर्तन नजर आएगा। मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान का प्रभाव बीकानेर और शेखावाटी इलाकों में साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में एक बार फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने करीब 16 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए बादल गरजने के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज दौसा, अकवर, धौलपुर, राजधानी जयपुर, झुंझुन, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

गर्मी के स्तर में होगा इजाफा

आपको बता दें कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अप्रैल-जून में गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. वहीं पूर्वी, मध्य, उत्तरपश्चिमी भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार है. मौसम विभाग ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में जरुरत पड़ने पर ही बहार जाएं और खान-पान पर ध्यान दें.

Ad Image
Latest news
Related news