Saturday, November 23, 2024

राजस्थान के शिक्षा विभाग में 9712 पदों पर निकली भर्ती,1 मार्च तक कर सकते है आवेदन

जयपुर : राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों के लिए 9712 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवदेन कर सकते है. राज्य के टीएसपी, नॉन-टीएसपी क्षेत्र में निकाली गई है भर्ती. राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट educatonsector.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते है. फार्म भरने की अंतिम तिथी 1 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.

क्या है योग्यता ?

फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है. साथ में रीट का स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष आयोजित परीक्षा में पास होना अनिवार्य है.पूरी जानकारी के लिए आप इस वेवसाइट पर जाकर देख सकते है educatonsector.rajasthan.gov.in.

फार्म भरने का शुल्क

अभ्यर्थियों को फार्म भरने के लिए शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 और EWS के लिए 70 रूपये का शुल्क देना होगा. वहीं SC और ST के अभ्यर्थियों को 60 रूपए जमा कराने होंगे. आवेदन का शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा किया जा सकता है.

आवेदन करने का तरीका

अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती में राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिए किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा कराएं. आवेदन करने के लिए 31 जनवरी से साइट की वेबसाइट ओपन होगी. अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट देख सकते है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Ad Image
Latest news
Related news