जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आज से मतदान शुरू है। प्रदेश भर में आज होम वोटिंग होगी। होम वोटिंग में 114 उम्मीदवारों के किस्मत के दरवाजे खुलेंगे। इस साल हो रहे लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर अपना मतदान कर भागीदारी निभाएंगे। बता दें कि आमचुनाव के लिए प्रदेश के शहर से गांव तक वोटिंग बूथ बनेंगे। पहले फेज में 36 हजार से अधिक 85 प्लस उम्र के बुजुर्ग वोटर्स और और दिव्यांग वोटर्स अपने मत का उपयोग अपने घर-आंगन में बने वोटिंग बूथ पर ही करेंगे.
होम वोटिंग के लिए की गई विशेष व्यवस्था
आज (5 अप्रैल, शुक्रवार) से प्रदेश में होम वोटिंग के लिए गठित मतदान दल वोटिंग सामान से लैस होकर वोटिंग बूथ पर पहुंचेगा ऐसे में मतदान केंद्र बनेगा और फिर वोटर्स घर-आंगन में ही बैठकर अपना मतदान करेंगे। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे -वैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश में आज से 12 संसदीय लोकसभा सीटों पर वोट (होम वोटिंग) शुरू हो जाएगी. हालांकि आज शुक्रवार से शुरू होने वाली वोटिंग में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स है। जो पहले फेज के लिए घर बैठे वोट देंगे। ऐसे में 114 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे. चुनाव आयोग ने होम वोटिंग के लिए विशेष व्यवस्था की है.
आज से होम वोटिंग की शुरुआत
सामान्य वोटर्स के लिए 19 अप्रैल से मतदान की तिथि शुरू है। ऐसे में सामान्य मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट करना होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम 6 बजे तक होगी, लेकिन होम वोटिंग की प्रक्रिया आज 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी.