Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: प्रदेश में हो रही है जमकर बरसात, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान: प्रदेश में हो रही है जमकर बरसात, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सोमवार के दिन तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने जिसके चलते 4 अप्रैल को कई जिलों में आंधी- तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आज का मौसम राजस्थान में अप्रैल के महीने में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. 3 अप्रैल के दिन दिनभर तापमान […]

Advertisement
Rajasthan Monsoon Updates
  • April 4, 2023 3:50 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में सोमवार के दिन तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने जिसके चलते 4 अप्रैल को कई जिलों में आंधी- तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

आज का मौसम

राजस्थान में अप्रैल के महीने में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. 3 अप्रैल के दिन दिनभर तापमान में गर्मी के स्तर में इजाफा हुआ था जिसके चलते प्रदेश में दिनभर गर्मी महसूस की गई थी लेकिन रात में बरसात होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई थी. मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर को देखते हुए कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके चलते प्रदेश में बरसात हो रही है. उन्होंने कहा कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 अप्रैल यानी आज भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इसके चलते राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है.

कल हुई थी बारिश

आपको बता दें कि 3 अप्रैल यानी कल पूरे दिन तापमान में वृद्धि होने के कारण गर्मी का माहौल था लेकिन शाम आते-आते मौसम में परिवर्तन आ गया. जयपुर संभाग के साथ कई इलाकों में बरसात हुई तो वहीं जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, चूरू समेत कुछ क्षेत्र में तेज तो कुछ क्षेत्रों में हलकी बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे राजस्थान में देखने की पूरी आशंका है. उन्होने कहा कि कोटा, भरतपुर, अजमेर, राजधानी जयपुर, भरतपुर समेत अन्य जिलों में बादल गर्जन और बारिश जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम पारा 15.6 डिग्री से लेकर 22.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

बुधवार से तूफान का असर कम

मौसम विभाग ने कहा कि 5 अप्रैल यानी कल से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम देखने लगेगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में इसका असर जारी रहने की संभावना है.


Advertisement