जयपुर। लोकसभा चुनाव करीब है सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी क्रम में डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को समर्थन का एलान करना कांग्रेस के लिए ही गलफांस बनता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस ने बीएपी को समर्थन दिया तो दूसरी ओर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटाने में असफल रही है। बीएपी ने तो अब कांग्रेस का समर्थन लेने से ही इनकार कर दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस कह रही है कि वह बीएपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेगी। डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पहले अरविंद डामोर को और बागीदौरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कपूर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया। लेकिन, नामांकन वापसी के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने बीएपी पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। इस पर आलाकमान ने कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और और बागीदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कपूर सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
डोटासरा बोले-हम बीएपी को देते रहेंगे समर्थन
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बीएपी ने गठबंधन को लेकर क्या कहा है, क्या नहीं, हमसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई। हम बीएपी को समर्थन देते रहेंगे।