जयपुर। राजस्थान में दो तीरंदाज इस वर्ष ‘पैरा एशियाई गेम्स वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। भारतीय तीरंदाज टीम के सिलेक्शन के लिए सोनीपत में ट्रायल हुए थे. ट्रायल में श्यामसुन्दर स्वामी और धान्नराम गोदारा का चयन किया गया. पैरा एशियन वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलेंगे दो भारतीय युवक आपको बता दें कि पैरा […]
जयपुर। राजस्थान में दो तीरंदाज इस वर्ष ‘पैरा एशियाई गेम्स वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। भारतीय तीरंदाज टीम के सिलेक्शन के लिए सोनीपत में ट्रायल हुए थे. ट्रायल में श्यामसुन्दर स्वामी और धान्नराम गोदारा का चयन किया गया.
आपको बता दें कि पैरा एशियन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हरियाणा में स्थित सोनीपत में तीरंदाज खेल ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमे राजस्थान के दो तीरंदाजों ने अपनी जगह बनाई है. दोनों तीरंदाजों का नाम- श्यामसुंदरी स्वामी, धान्नराम गोदारा है. ट्रायल में श्यामसुंदरी स्वामी कंपाउंड कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
तीरंदाज कोच अनिल जोशी ने बताया कि श्यामसुंदर के अतिरिक्त राजस्थान के रिजर्व कैटेगरी के खिलाड़ी धान्नराम गोदारा ने पहले स्थान पर रहकर टीम में अपनी जगह बनाई। श्यामसुंदर और धान्नराम गोदारा दोनों ही बीकानेर जिले में तीरंदाजी की प्रैक्टिस करते हैं. कोच ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का पैरा एशियन गेम्स वर्ल्ड चैंपियनशिप भारतीय तीरंदाजी टीम सलेक्शन होने पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के राजेंद्र जोशी, दीपेंद्र सिंह, संजीव गौड़ समेत कई खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों ने प्रशंसा जताई है। दोनों ही खिलाड़ियों से भारत को बहुत उम्मीदें हैं।
राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि श्याम सुन्दर पिछले वर्ष भी एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके है. पिछले साल उन्होंने सिल्वर मैडल जीता था. श्याम सुन्दर ने 2020 टोकियो पैरा ओलम्पिक में भारत को कई अंतर्राष्ट्रीय पदक दिए थे. इसलिए भारत को इस साल भी खिलाडियों से काफी उम्मीदें हैं.