Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election : गृहमंत्री अमित शाह की आज राजस्थान में रैली, ये होगा रोड शो का शेड्यूल

जयपुर: लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव के लिए लगातार दौरे पर हैं। इस बीच आज शनिवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के खैरथल में सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ वे खैरथल की जनता से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। तो चलिए जानते हैं उनका रोड शो कब और कहां होगा ?

मतदान में बस कुछ दिन शेष

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान 19 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में जमकर लगी हुई हैं। इसको देखते हुए बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मरुभूमि पधारेंगे। बता दें कि अमित शाह आज खैरथल जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। खैरथल लोकसभा सीट से घोषित भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राजनीति के चाणक्य बताया गया है।

आज 2 बजे खैरथल पहुंचेंगे शाह

अमित शाह आज करीब 2 बजे खैरथल जिले के हरसौली में पहुंचेंगे. खैरथल में यादव वोटर्स अधिक है जिस वजह से यहां से उम्मीदवार घोषित भूपेंद्र यादव के पक्ष में वे चुनावी हुंकार भरेंगे. अमित शाह की सभा को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि खैरथल में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह नोएडा के लिए रवाना होंगे.

15 अप्रैल को शाह जयपुर में करेंगे रोड शो

बता दें कि 15 अप्रैल को अमित शाह जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र में रोड शो करेंगे. पार्टी नेता रोड शो की तैयारी में जमकर जुटी हुई है. ऐसे में बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट-बापू बाजार में अमित शाह का भव्य रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। 15 अप्रैल को रोड शो होगा।

शुक्रवार को PM मोदी ने किया रोड शो

शुक्रवार को दौसा जिले में प्रधानमंत्री ने पहली बार चुनाव प्रचार प्रसार के लिए रोड शो किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली गाड़ी में नजर आए और उनके साथ प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी दिखें। वहीं, दौसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा भी साथ नजर आए। ऐसे में बताया जा रहा है कि दौसा जिले के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. रोड शो के दौरान PM मोदी ने अपने हाथों में कमल का फूल थामे दिखें। जनता को कमल दिखा कर बीजेपी को वोट करने की अपील की।

Ad Image
Latest news
Related news