जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग शुरू है। पहले फेज में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में प्रदेश में नई नवेली दुल्हन में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई नई-नवेली दुल्हनें अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रही है।
विदाई से पहले किया मतदान
देश भर में लोकतंत्र का महापर्व जारी है। ऐसे में भारत की जनता बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रही हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां नई-नवेली दुल्हनें अपने पति चुनने से पहले सरकार चुनने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरमथुरा के डोमपुरा मड़ासिल की शिवानी पीटीआई का दामन थामने से पहले वोट डालने पहुंचीं हैं, और वोटिंग बूथ पर सेल्फी लेकर खुशी का इजहार करते हुए फोटो ली। इसी तरह, भुदोली की रहने वाली पायल शर्मा ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया, इसके बाद पायल शर्मा की विदाई हुंईं.
4 जून को मतगणना
बता दें, कि राजस्थान में आज (19 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले फेज की वोटिंग जारी है. 4 जून को मतगणना होगी. ऐसे में आज जयपुर सीट पर सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोट पड़े हैं।
सिविल लाइंस – 11.89%
विद्याधर नगर – 10.46%
मालवीय नगर-11.54%
आर्दशनगर – 8.51%
हवामहल -11.55%
किशनपोल – 11.66%
सांगानेर – 7.00%
बगरू -12.04%