जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग शुरू है। ऐसे में 12 संसदीय सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रदेश के दिग्गज नेता भी बढ़ चढ़ कर मतदान दे रहे हैं। इस बीच बीकानेर से एक ख़बर सामने आ रही है। (Rajasthan LokSabha Polling) बीकानेर में मतदान के बीच कांग्रेस द्वारा लगाई गई टेबल पर मधुमक्खियों की झुंड ने हमला किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि प्रदेश भर में आज 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस दौरान बीकानेर में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोला है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि मधुमक्खियों के हमले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टेबल छोड़ कर भागना पड़ा है. हालांकि इस वीडियो को वहां पर मौजूद किसी इंसान के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।
देश भर में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
देश भर में आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग शुरू है. राजस्थान में 12 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है, जो शाम छह बजे तक होगा.
प्रदेश में 2.54 करोड़ मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले आमचुनाव के लिए राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदान उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले फेज में राजस्थान की भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और नागौर की सीट पर मतदान जारी है।
किस सीट से कौन है उम्मीदवार?
सीकर- बीजेपी से सुमेधानंदर सरस्वती, कांग्रेस से अमराराम
जयपुर ग्रामीण- बीजेपी से राव राजेंद्र सिंह, कांग्रेस से अनिल चौपड़ा
जयपुर- बीजेपी से मंजू शर्मा, कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास
गंगानगर- बीजेपी से प्रियंका बालान मेघवाल, कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा
बीकानेर- बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
चूरू- बीजेपी से देवेंद्र झाझरिया, कांग्रेस से राहुल कस्वां
झुंझुनूं- बीजेपी से शुभकरण चौधरी, कांग्रेस से बृजेंद्र ओला
नागौर- बीजेपी से ज्योति मिर्धा, आरएलपी से हनुमान बेनीवाल
अलवर- बीजेपी से भूपेंद्र यादव, कांग्रेस से ललित यादव
भरतपुर- बीजेपी से रामस्वरूप कोली, कांग्रेस से संजना जाटव
करौली धौलपुर- बीजेपी से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस से भजनलाल जाटव
दौसा- बीजेपी से कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा