जयपुर: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने जयपुर के जीरो वेस्ट पोलिंग बूथ पर वोट डाला है। 11.00 बजे तक 22.51 फीसदी मतदान हुए है. बता दें, मतदान शाम 6.00 बजे तक होना है. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच में कराइ जा रही है। चार जून को चुनावी परिणाम जारी होगा।
अन्य राज्यों के वोटिंग प्रतिशत (11 बजे तक)
बिहार में हो रहे चार लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रतिशत बताएं तो सुबह 11 बजे तक 16.63 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट पर 28.12 प्रतिशत मतदान, मध्यप्रधेश की छह लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30. 46 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
देश भर में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
देश भर में आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग शुरू है. राजस्थान में 12 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है, जो शाम छह बजे तक होगा.
इन बारह सीटों पर मतदान जारी
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले आमचुनाव के लिए राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदान उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले फेज में राजस्थान की भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और नागौर की सीट पर मतदान जारी है।