जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए आज से वोटिंग शुरू है। वोटिंग आज सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। प्रदेश में बारह लोकसभा सीटों पर 2.54 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश भर में इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में नवाचार अपनाया जा रहा है। बता दें कि हैप्पी वोटिंग आवर्स में वोटिंग करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग का सर्टिफिकेट मिलेगा. हैप्पी आवर्स मतलब 7 से 9 बजे की अंदर जितने भी वोटर्स वोट डाले हैं। उन्हें वोटिंग सर्टिफिकेट मिलेगा। वहीं जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नियमों की धज्जियां उड़ रही है।
मोबाइल से रिकॉर्ड हो रहा वीवीपैट में आने वाले निशान
आज हो रहे मतदान के दौरान जयपुर के पोलिंग बूथ के अंदर लोग मोबाइल ले जा रहे हैं. इस वजह से कहा जा रहा है कि मतदान के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. इसके बावजूद लोग मोबाइल ले जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि मतदान जारी है इस बीच कुछ पोलिंग बूथों पर मोबाइल बाहर रखवाए जा रहे हैं. बता दें कि वीवीपैट में आने वाले निशान को मोबाइल पर रिकॉर्ड भी किया गया है. इस मामले में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं शुरू हुई है।
12 संसदीय सीटों पर इतने फीसदी मतदान
बता दें कि आज दोपहर 1 बजे तक प्रदेश के बारह सीटों पर 33.73 फीसदी मतदान हुए हैं। जयपुर शहर 39.35फीसदी, अलवर 36.08 फीसदी, भरतपुर 31.50 फीसदी, करौली-धौलपुर 28.32 फीसदी, गंगानगर 40.72 फीसदी, बीकानेर 32.90 फीसदी, चूरू 37.38 फीसदी, झुंझुनूं 29.04 फीसदी, सीकर 31.66 फीसदी, जयपुर ग्रामीण-32.54 फीसदी, दौसा 31.33 फीसदी और नागौर-33.86 फीसदी वोटिंग हुई है.