Thursday, November 21, 2024

राजस्थान में गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- राहुल गांधी…

जयपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ है। राजस्थान में पहले फेज में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। शेष 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ-साथ प्रदेश में दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। इस कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज प्रदेश के पाली लोकसभा सीट के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

राहुल गांधी छुट्टियां मानाने थाईलैंड जाते- शाह

आज राजस्थान के पाली में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा हर तीन महीने में छुट्टियां मानाने थाईलैंड जाते हैं। इस कड़ी में उन्होंने पाली टेक्सटाइल का जिक्र करते हुए कहा कि पाली टेक्सटाइल देश-दुनिया में फेमस है। उन्होंने जनता से कहा कि अगर आप कपड़े लेने बाजार जाते हो तो हमेशा कपड़े को देख कर, परख कर लेते हो। ऐसे ही ठीक इस बार भी आपलोगों को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना मत परख कर देना है। इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी बिना छुट्टी लिए भारत माता की सेवा में लगे हैं। वहीं राहुल गांधी हर तीसरे माह में थाईलैंड अपना वेकेशन मानाने जाते हैं। इस कड़ी में उन्होंने राहुल गांधी को राहुल बाबा से संबोधन किया है।

जनता के पास दो विकल्प

जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, इस बार प्रधानमंत्री का दावा हैं अबकी बार 400 पार। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि देश भर में लोगों के पास दो विकल्प है। एक तरफ 55 सालों से सत्ता पे राज करने वाला गांधी परिवार और दूसरी विकल्प के तौर पर करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी। ऐसे में जनता को कहते हुए कहा कि इस बार दोनों ऑप्शन आपके पास हैं। आप अपने सूझ बुझ के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उम्मीदवार को देख कर वोट करें।

Ad Image
Latest news
Related news