Friday, November 8, 2024

Rajasthan Weather : राजस्थान में बदलेगा मौसम, होगी तेज से मध्यम बारिश

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों मौसम का मूड बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं। जिलों में अलवर, टोंक, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। (Rajasthan Weather) जहां आज 20 से 30 km/hr की रफ़्तार से हवा चेलगी। इस दौरान बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 26 अप्रैल को नया विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं।

आज बारिश व आंधी के आसार

राजस्थान में पिछले दिनों से लगातार बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रदेश के तामपान में वृद्धि के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिस वजह से पश्चिचमी राजस्थान में 2-3 डिग्री पारा बढ़ने की आशंका है। हालांकि प्रदेश में नया विक्षोभ 26 अप्रैल को सक्रिय होने के आसार हैं।

26 अप्रैल से बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 26 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान नया विक्षोभ सक्रिय होगा और तापमान में वृद्धि होगी. फिलहाल, राजस्थान में आज बुधवार को कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और आंधी के आसार हैं. इनमें सवाईमाधोपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के हिस्सों में मौसम बदला रहेगा, जहां 20-30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेगी। हालांकि तापमान में वृद्धि से गर्मी अधिक पड़ेगी। जिससे लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा।

Ad Image
Latest news
Related news