Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: प्रदेश के इन शहरों में हुई कोरोना वायरस की वापसी, मामला हुआ गंभीर

जयपुर। प्रदेश में पिछले एक महीने में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को एक साथ कई मरीजों की पॉजिटिव होने की खबर सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक बीकानेर में कोरोना वायरस के अब तक लगभग 19 एक्टिव केस मिले है.

राजस्थान में कोरोना की हुई एंट्री

सीएमएचओ. डॉ अबरार पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर शहर में कल यानी बुधवार को पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 19 हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार इनमें एक कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती है वहीं एक मरीज कोयंबतूर से आया है और वह घर पर ही आइसोलेटेड है. उन्होंने बताया कि एक मरीज सूरत से आया था जो वापस सूरत चला गया है. और दो अन्य मरीजों के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग भी अब इन पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी जुटा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों से संपर्क कर उन्हें घर पर ही रहने को कहा जा रहा है.

बाहर से आ रहे लोग

जानकारी के मुताबिक बीकानेर से अब दूसरे शहरों से लोग आ रहे जिससे कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है. जबकि बाहर से आ रहे लोगों को वैक्सीन लगी हुई है उसके बाद भी लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. डॉक्टर्स इसे चिंता का विषय बता रहे हैं. स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मास्क लगाने और एक गज दूरी बनाने की खास अपील की है. स्वास्थ विभाग ने हॉस्पिटल्स में अलग-अलग कोविड सेंटर बनाए है इसके साथ ही पैरा मेडिकल टीम को भी कोविड सेंटर में तैनात किया गया हैं.

Ad Image
Latest news
Related news