Sunday, November 24, 2024

Rajasthan Lok Sabha Chunav : देवपुरिया में अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट, किया जा रहा मतदान का बहिष्कार

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. ऐसे में आज दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी वोटिंग हुई है. (Rajasthan Lok Sabha Chunav) जबकि बारां के अटरू क्षेत्र के केरवालिया ग्राम पंचायत के देवपुरिया में इस बार भी एक भी ग्रामीणों ने वोट नहीं डाला है। ये सभी आज हो रहे मतदान का बहिष्कार किया है.

400 वोटर्स मिलकर कर रहे बहिष्कार

बता दें कि इस मतदान केंद्र पर कुल 400 वोटर्स है, जिसमें से एक भी वोटर वोटिंग करने पोलिंग बूथ नहीं पंहुचा है। मतदान नहीं करने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि सड़क की मांग को लेकर यहां की जनता इस बार हो रहे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने जनता से वोट करने की अपील भी की है। हालांकि अभी तक एक भी वोट नहीं पड़े हैं।

दोपहर 1 बजे तक इतनी हुई वोटिंग

आज हो रहे दूसरे फेज में वोटिंग की बात करें तो जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 52.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बाड़मेर में अब तक 47.48% मतदान हो चुका है. अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा – 46.53, कोटा-42.51, पाली-36.59, राजसमंद-36.88, बाड़मेर- 47.48. भीलवाड़ा – 37.01, चित्तौड़गढ़ – 40.50, जालौर – 41.47, झालावाड़-बारां- 44.20, जोधपुर- 39.90, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32 फीसदी वोटिंग हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news