Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन, इन्हें किया पार्टी से ससपेंड

जयपुर: देश भर में कल शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग हुई। राजस्थान में 26 अप्रैल के वोटिंग के साथ आमचुनाव समाप्त हुआ। पहले फेज की वोटिंग 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल तो दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुई। ऐसे में सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है। इस बीच राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में पारा बढ़ा हुआ है। कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी से पूर्व विधायक और पूर्व सचिव को निलंबित कर दिया है।

पार्टी के विरोध में लगातार कर रहे थे बयानबाजी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों नेता चुनावी माहौल के बीच पार्टी के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे थे। जिस वजह से पार्टी ने आमचुनाव खत्म होते ही बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों नेता को पार्टी से ससपेंड कर दिया है। निलंबित हुए नेताओं में पूर्व विधायक अमीन खान और पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव बालेंदु शेखावत है। जिसे पार्टी ने 6 सालों के लिए ससपेंड कर दिया है। शुक्रवार को चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह कार्रवाई की।

छह साल के लिए पार्टी से हुए निष्कासित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता से इस संबंध में जानकारी मिली की बाड़मेर के कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल से इस विषय में लगातार शिकायत मिल रही थी। बेनीवाल के मुताबिक शिव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमीन खान चुनावी माहौल के बीच लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। जिस वजह से अब उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है।

हार के बाद चल रहे थे राजनीति से दूर

बता दें कि पिछली बार बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से अमीन खान चुनावी मैदान में थे लेकिन निर्दलीय उम्मीदावर रविंद्र सिंह भाटी ने यह चुनाव जीता था। विधानसभा में मिली हार के बाद अमीन सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे थे और अभी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी उससे वो काफी दूर चल रहे थे और राजनीति से दूरी बनाए हुए थे।

वैभव गहलोत ने की थी शिकायत

वहीं दूसरी तरफ जालौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत की शिकायत के बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव बालेंदु सिंह शेखावत को भी पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। माना जा रहा है कि बालेंदु जालौर से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर वैभव गहलोत को इस सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया।

Ad Image
Latest news
Related news