Thursday, November 21, 2024

Rajasathan News: NCB का बड़ा खुलासा, राजस्थान बना ड्रग्स हब

जयपुर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया यानी एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों ने राजस्थान समेत गुजरात से 300 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की है. टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के जालोर और जोधपुर से 6 लोगों को अरेस्ट किया है. इस सफलता को पाने में राजस्थान एसओजी और एनसीबी अधिकारी सम्मिलित रहे. हालांकि दोनों राज्यों से भारी मात्रा में मिले ड्रग्स को लेकर एनसीबी के अधिकारी हैरान हैं।

गुजरात के DGP ने बताया

गुजरात के डीजीपी विकास सहायक ने बताया एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी को करीब दो महीने पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाकर LAB में एमडी ड्रग तैयार करते हैं। इस पर ATS ने एनसीबी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. उसके बाद एनसीबी को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. इस कार्रवाई को शनिवार की सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया.

कुल 13 लोगों किया गया को गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एनसीबी और एटीएस की टीम ने शनिवार को जालोर के भीनमाल, जोधपुर के ओसियां तथा गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में दबिश दी. इस दबिश के दौरान राजस्थान-गुजरात में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अब गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही नशा बनाने वाली 4 हाईटेक LAB का खुलासा किया गया है. वहां से कुल 149 किलो एमडी, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है. इस ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई गई है.

15 किलो. एमडी बरामद

सबसे पहली रेड राजस्थान के जालोर-सिरोही के पास भीनमाल में की गई. वहां से 15 किलो एमडी और 100 लीटर लिक्विड एमडी मिला है. यहां से अहमदाबाद निवासी मनोहर कृष्णदास, बजरंगलाल, राजस्थान के राजाराम, अहमदाबाद के नरेश और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी रेड पिपलाज गुजरात में की गई. वहां से 500 ग्राम एमडी और 17 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की गई. वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें बनासकांठा निवासी नितेश दवे, वलसाड गुजरात निवासी हरीश सोलंकी, पाली निवासी दीपक सोलंकी व कुलदीप और जोधपुर निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.

जोधपुर में बन रहा था कच्चा माल

सहाय ने बताया तीसरी झापेमारी ओसियां जोधपुर में की गई. वहां एमडी तो नहीं मिली लेकिन उसे बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है. वहां से जोधपुर के ओसियां निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार किया गया. यह मेडिकल स्टोर संचालक भी है. उन्होंने बताया कि चौथी रेड अमरेली गुजरात में की गई. वहां से तिरुपति कैंप इंडस्ट्री में रेड कर 6.30 किलो एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की गई. वहां से अमरेली निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को गिरफ्तार किया गया है.

Ad Image
Latest news
Related news