Sunday, September 8, 2024

Jaipur Art Fair : ‘जयपुर आर्ट फेयर’ में दिखेगी राजस्थान की संस्कृति, कल से शुरू होगा उत्सव

जयपुर: कला, संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव मनाने के लिए राजस्थान में जयपुर आर्ट फेयर का आयोजन होने जा रहा है। 4 से 5 मई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसको फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फ्लो) जयपुर चैप्टर द्वारा संचालन किया जा रहा है। इस बार इस कल्चरल फेस्टिवल को ‘रंग दे जयपुर’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

चार मई सुबह 11 बजे से शुरू

राजस्थान की विरासत और संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति जयपुर आर्ट फेयर में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ-साथ इस आर्ट फेयर में प्रतिभावान कलाकार अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने पहुंचेंगे। 4 मई यानी कल शनिवार सुबह 11 बजे महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह ऑफ मेवाड़ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह के बाद ‘प्रिजर्वेशन ऑफ हेरिटेज आर्ट एंड कल्चर इन उदयपुर’ विषय के साथ ‘द लिगेसी एंड डायनेस्टी ऑफ द ग्रेट किंग – महाराणा प्रताप’ पर एक इंटरैक्टिव टॉक भी आयोजित किया जाएगा।

मेन उद्देश्य आर्टीजंस को सशक्त करना

इस साल हो रहे आर्ट फेयर को लेकर फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन और चीर सागर एक्सपोर्ट्स की निदेशक ने बताया कि इस साल हो रहे जयपुर आर्ट फेयर का मेन उद्देश्य आर्टीजंस को सशक्त करना है। बता दें कि इस साल जयपुर आर्ट फेयर में 88 हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम आर्टीजंस हिस्सा ले रहे हैं, इनमें करीब 15 पुरस्कार विजेता आर्टीजंस भी शामिल हैं।

कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क

फेयर के दूसरे दिन यानी 5 मई को कई टॉक शोज भी होंगे। पहला टॉक शो सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। जो ‘द पावर ऑफ आर्ट फॉर होलिस्टिक डवलपमेंट’ विषय पर आयोजित होगा। दो दिवसीय आर्ट फेयर में महिला उद्यमियों द्वारा स्कूल आर्ट इन्सटॉलेशन, लाइव वर्कशॉप्स और ऑर्गेनिक एवं आर्टिस्टिक फूड का भी शोकेस होगा। जयपुर आर्ट फेयर का समापन पुरस्कार समारोह के साथ होने वाला है। चयनित विजेता प्रतिभागियों को अवार्ड दिया जाएगा। फेयर में हिस्सा ले रहे 15 पुरस्कार विजेता आर्टीजंस को भी अवार्ड दिया जाएगा। खास बात है कि इस कार्यक्रम में 4 और 5 मई दोनों दिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री निशुल्क है।

Ad Image
Latest news
Related news