Thursday, November 21, 2024

Ajmer News: जमीन के विवाद में पुलिसकर्मी घायल, परिवार के 6 लोग हुए जख्मी

जयपुर: राजस्थान के अजमेर से बड़ा दर्दनाक ख़बर सामने आया है। आज मंगलवार को अजमेर के किशनगढ़ में स्थानीय पार्षद ने जमीन के विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी के परिवार पर हमला किया है। पार्षद ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पुलिसकर्मी को घायल कर दिया है। घटने में 6 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें लहूलुहान स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है। जहां उन्हें एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

जमीनी विवाद को लेकर हुआ बबाल

आज मंगलवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय पार्षद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुलिस वाले के परिवार पर हमला किया है। वहीं कुल्हाड़ी और लाठी-डंडो के बल पर उन्होंने छह लोगों को घायल किया है। सभी गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाए गए हैं। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। घटना किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र में न्यू हाउसिंग बोर्ड में हुई है।

पुलिसकर्मी ने रुकवाया

हादसा की सूचना देते हुए घायल पुलिस वालों ने कहा कि आज सुबह ढाणी राठौड़ान में स्कूल की जमीन पर वार्ड नं 30 का पार्षद मनीष खंगारोत नींव खुदवा रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मी ने इसे रुकवाया और फिर वहां से निकल गया। इसके बाद पार्षद मनीष ने करीब 10-12 लोगों के साथ पुलिस वाले के घर पहुंच कर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से उनके परिवार के ऊपर हमला कर दिया।

ये लोग हुए जख्मी

इस घटना में रूप सिंह उसकी पत्नी तेज कंवर, भाई बजरंग सिंह, आनंद कंवर, महेंद्र, सरोज कंवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को नाजुक स्थिति में किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां से पुलिसकर्मी रूपसिंह और उसके भाई बजरंग सिंह को नाजुक स्थिति में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज करवाया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news