Sunday, November 24, 2024

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सीएम शर्मा ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई, कहा- समृद्धि व सिद्धी…

जयपुर: आज देश भर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को यह त्यौहार मनाया जाता है। इस तिथि को गृहप्रवेश, गृह निर्माण के लिए नीवं आदि शुभ कार्यों के लिए भी शुभ माना जाता है. बता दें कि आज तृतीया तिथि देर रात 2.50 (11 मई) तक है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दिया है।

ट्वीट करते हुए शर्मा ने लिखा

एक्स पर ट्वीट करते हुए भजनलाल शर्मा ने लिखा कि,”दान-पुण्य और मांगलिक कार्य शुभारंभ की परंपरा से जुड़े पावन पर्व “अक्षय तृतीया” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
समृद्धि व सिद्धी का यह पर्व आप सभी के जीवन में अपार सुख, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये, ऐसी कामना करता हूँ।’

अक्षय तृतीया 2024 का मुहूर्त

अक्षय तृतीया 10 मई, 2024, शुक्रवार
अक्षय तृतीया का पूजा मुहूर्त -सुबह 05:33 से दोपहर 12:18 तक
अक्षय तृतीया पूजन मुहूर्त- कुल 06 घण्टे 44 मिनट तक

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

वहीं 10 मई 2024, शुक्रवार के दिन अगर आप गोल्ड (Gold) खरीदना चाहते हैं, तो इस दिन प्रात: 05 बजकर 33 मिनट से लेकर 11 मई सुबह 02.50 मिनट तक खरीदारी कर सकते हैं। इस दिन सोना के साथ-साथ गैजेट्स, एसी, फ्रिज, होम एप्लाइंसेस, मोबाइल, खेल का सामान आदि की भी खरीददारी कर सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news